रुडकी, नवम्बर 14 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा है कि नशामुक्ति और अपराध की रोकथाम में युवाओं को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। युवा पीढ़ी को नशे से पूरी तरह दूर करने के लिए हरिद्वार पुलिस कृत संकल्प है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को हरि ओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में कही। एसएसपी ने कहा कि बाल दिवस का यह अवसर उनके लिए यादगार बन गया है। अपने पूरे सेवा काल में वह पहली बार किसी स्कूल-कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे हैं। कहा कि छात्र-छात्राएं नशा मुक्ति और साइबर अपराध की रोकथाम जैसे मामलों में पुलिस के बड़े मददगार साबित हो सकते हैं। एसएसपी ने महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि अति पिछड़े क्षेत्र में स्थित इस महाविद्यालय के संस...