बिजनौर, अक्टूबर 31 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के चक्कर चौराहे स्थित जीवन रक्षक नशा मुक्ति आश्रम में शुक्रवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने नशा मुक्ति आश्रम संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर शांत किया। एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शहर कोतवाली के ग्राम मुकीमपुर धारूवाला निवासी प्रीत (21 वर्ष) पुत्र सतेंद्र नशे का आदी था। प्रीत करीब 9 माह से चक्कर चौराहा स्थित जीवन नशा मुक्ति आश्रम में उपचार के लिए भर्ती था। परिजनों ने आश्रम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने प्रीत को नौ महीने पहले नशे की लत छुड़ाने के लिए जीवन रक्षक नशा मुक्ति आश्रम में भर्ती कराया था, लेकिन शुक्रवार शाम उन्हें सूचना दी गई कि उसकी हालत खराब है। प्रीत क...