दुमका, नवम्बर 17 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड अंतर्गत हरोरायडीह गांव में रविवार को युवा समाजसेवी सचिन नन्दी के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद प्रतियोगिता, नशा-मुक्ति संवाद और संवैधानिक मूल्यों पर आधारित एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य कड़ी नशा-मुक्ति अभियान रही, जिसमें सचिन नन्दी ने नशे के दुष्प्रभावों, परिवार और समाज पर उसके गंभीर परिणामों तथा युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों से नशे से दूर रहने और गांव में नशा-मुक्ति जागरूकता दल बनाने का आह्वान किया, जिससे ग्रामीणों और युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के संचालन में रविचंद हांसदा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण भी कि...