अररिया, अप्रैल 22 -- युवाओं की सराहनीय पहल की हो रही है प्रशंसा फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय रामपुर क्षेत्र के जागरूक नौजवानों के साथ नशा मुक्ति अभियान के तहत स्थानीय थाने में एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समाज में बढ़ते नशाखोरी के प्रचलन पर गंभीर चिंता जताई गई और इसके खिलाफ ठोस कदम उठाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक का नेतृत्व थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने किया। थाना अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में जो लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं, उनकी पहचान कर ली गई है और उनकी सूची तैयार की जा चुकी है। ऐसे लोगों के विरुद्ध शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने युवाओं से कहा कि यदि आप लोगों को कहीं भी कोई व्यक्ति नशा बेचता हुआ नजर आए तो तत्काल हमें सूचित करें। हम उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे और उसे जेल भेजा जाएगा। आ...