सिमडेगा, अगस्त 9 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राजकीय उमवि सेवई में बच्चों को शपथ दिलाई गई। प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान सह कार्यक्रम के द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को तंबाकू एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। मौके पर सदर अस्पताल के चिकित्सा दल ने तंबाकू एवं नशा सेवन से होने वाले स्वास्थ्य दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी तथा इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय सुझाए। मौके पर विद्यालय में बच्चों की विजिलेंस टीम भी गठित है, जो अभियान की सशक्त निगरानी कर नशामुक्त वातावरण सुनिश्चित करती है। अभियान के तहत क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा सांत्वना पुरस्कार भी वितरित...