लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चों को शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य डा. सौरभ दीक्षित ने बताया कि युवा देश का भविष्य हैं। आज का युवा विभिन्न प्रकार के व्यसन व नशे की गिरफ्त में पड़कर स्वयं को नुकसान पहुचा रहा है । जिस कारण समाज में विभिन्न अनैतिक कार्य,व्यभिचार बढ़ गया है। हमें नशे से दूरी बनानी होगी ताकि हम खुद को सुरक्षित करते हुए परिवार व समाज के हित में कार्य कर सकें। इस मौके पर , रामसनेही ,डा.राजेश कुमार, आमिर हुसैन, नागेश वर्मा, तेजराम गंगवार, श्रीश गुप्ता, उद्धव श्याम तिवारी,लिपिक राजेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...