देवघर, जून 10 -- देवघर। युवाओं के भविष्य को बचाने और समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने के उद्देश्य से मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत एक जन-जागरुकता रैली निकाली गई। यह रैली एनयूएचएम (राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन) के तत्वावधान में एएनएमटीसी की प्रशिक्षु एएनएम छात्राओं द्वारा निकाली गई, जो पुराना सदर अस्पताल परिसर से आरंभ होकर विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए शहरवासियों को जागरूक करती नजर आई। रैली के दौरान प्रशिक्षु छात्राओं ने हाथों में नशा विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाए और लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया। कार्यक्रम में उपस्थित एनयूएचएम के अर्बन वॉलंटियर अमरेंद्र कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी आज सबसे अधिक नशे की चपेट में आ रही है। जब तक वे खुद जागरूक होकर इससे बाहर निकलने का प्रयास नहीं करेंगे, तब तक देश क...