दुमका, अगस्त 30 -- दुमका। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू राजकीय कृत उच्च विद्यालय सरैयाहाट में शनिवार को प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र छात्राओ ने भाग लिया। यह रैली विधालय से चलकर मुख्य चौक, बस पड़ाव, अस्पताल, थाना, चरकापाथर, प्रखंड कार्यालय, बाबुडीह होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंचा। जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इस नाटक के माध्यम से छात्रों ने नशे के खतरों को दर्शाया और लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना बताया गया। प्रधानाचार्य वीरेंद्र क...