अररिया, नवम्बर 27 -- अररिया, संवाददाता नशा मुक्त दिवस के अवसर पर बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शराबबंदी एवं नशा मुक्ति के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा समाज में नशा मुक्त वातावरण का निर्माण करना था। इस अवसर पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार की ओर सेा पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह परिवार, समाज और आने वाली पीढ़ियों पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा, 'आइए, इस अभियान का हिस्सा बनें और एक स्वस्थ, सुरक्षित समाज की नींव रखें।' जिला पदाधिकारी ने भी प्रतिभागियों को नशा...