चक्रधरपुर, फरवरी 13 -- राउरकेला।राउरकेला के फर्टिलाईजर ईलाके से नशा मुक्ति अभियान का प्रचार करने के लिए झारखंड के मनोहरपुर जा रही वाहन बंडामुंडा थाना क्षेत्र के शिव नगर के पास पलट गई, बाद में क्रेन के सहारे वाहन को पुन: सड़क पर लाया गया और फिर मनोहरपुर के लिए रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक मनोहरपुर में नशा मुक्ति अभियान का प्रचार करने के लिए राउरकेला के फर्टिलाईजर स्थित सारनगरी से मनोहरपुर जा रही थी, इसी दौरान बंडामुंडा के शिव नगर के पास अनियंत्रित होकर सड़क केकिनारे पलट गई, जिससे चालक को भी हल्की चोंटे आयी। बाद में वाहन को क्रेन की मदद से सड़क पर लाया गया और पुन: मनोहरपुर के लिए रवाना किया गया। वहीं दुर्घटना ग्रस्त वाहन को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...