मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- किसान भवन सिसौली में भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) की मासिक बैठक हुई। जिसमें शिक्षक प्रकोष्ठ के समस्त जिलों से जिलाध्यक्ष अपनी टीम लेकर किसान भवन सिसौली पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में कार्यरत रहते हुए अपने विद्यालय को अच्छे बनाओ, विद्यालय का पर्यावरण अच्छा बनाओ । समाज के अच्छे कार्य जैसे कि नशा मुक्ति, हर व्यक्ति को शिक्षा,पेड़ पौधे आदि लगाने के लिए प्रेरित करे । एक शिक्षक इन सभी कार्यों को बहुत अच्छी तरह से कर सकता है। भारतीय किसान यूनियन युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है , शिक्षा से ही समाज की तस्वीर बदल सकती है । प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ...