फतेहपुर, दिसम्बर 12 -- फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डा.अनुराग श्रीवास्तव ने पीएसी न नगर पालिका में सीपीआर प्रशिक्षण, नशामुक्ति व जलसंरक्षण जागरूकता अभियान चलाया। जिसके दौरान उन्होंने बताया कि जब किसी व्यक्ति की अचानक ह्रदय गति रुक जाती है तो उसे सीपीआर देकर बचाया जा सकता है। उन्होंने अलग-अलग आयु के अनुसार सीपीआर देने के भी उपाय बताए। साथ ही पीने योग्य पानी की कम से कम बर्बादी किए जाने को लेकर भी जागरुक किया। उन्होंने जवानों सहित कर्मियों को नशा से होनेवाले नुकसान भी बताए। इस माके पर सेनानायक मनोज कुमार अवस्थी, ईओ रविंद्र कुमार के अलावा विजय चौधरी, नीरज कुमार, रवींद्र प्रसाद, गुलाब, राजीव पांडेय, कमल बिहारी, दिलशाद अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...