हमीरपुर, जनवरी 4 -- हमीरपुर, संवाददाता। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के सयुंक्त तत्वावधान में पातालेश्वर मंदिर में मां जगदंबा की महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें कड़ाके की शीतलहर के बाद भी भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। महाआरती के प्रारंभ में मां व गुरूवर के जयकारे बहन गौरा देवी व शिवाय शिवहरे ने लगवायें। इसके बाद मां जगदंबा की आरती की गई। महाआरती के बाद टीम प्रमुख अनंतराम शिवहरे ने बताया कि समाज को नशामुक्त, मांसाहार मुक्त, एवं चरित्रवान बनाना है। तभी समाज में सुख शांति आयेगी। दीपिका सिंह ने बताया कि सभी टीम प्रमुख अधिक से अधिक 5 घंटे के श्री दुर्गा चालीसा पाठ के क्रम करवाना है और समाज को नशामुक्त बनाना है। धर्मेन्द्र सिंह गौतम ने कहा कि जिले के लोगों को नशामुक्त बनाना है। जिलाध्यक्ष लालाराम यादव...