फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। अपराध जांच शाखा सेक्टर-65 और अपराध जांच शाखा सेक्टर-48 की टीम ने दो आरोपियों को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छह अक्तूबर को अपराध जांच शाखा सेक्टर-65 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए नंगला एनक्लेव पार्ट-दो निवासी दलीप कुमार को 510 ग्राम गांजा सहित नगंला एंक्लेव पार्ट दो से काबू किया है, वहीं अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने न्यू सब्जी मंडी डबुआ कॉलोनी निवासी बंटी को 222 ग्राम गांजा सहित डबुआ कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध संबधित थानों में मामले दर्ज किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...