सीवान, दिसम्बर 4 -- सीवान। जिला के प्रथम जिला पदाधिकारी के राय पॉल लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को नशा फुटबॉल क्लब सिवान और टीएफए तेतरिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। कड़े संघर्ष के बीच नशा फुटबॉल क्लब सीवान ने तेतरिया को 1-0 से मात दी। मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट 22 का पुरस्कार नशा क्लब के जर्सी नंबर 7 आतिफ फिरोज को दिया गया। वहीं बेस्ट 11 में नशा क्लब के जर्सी नंबर 19 मुन्ना यादव और तेतरिया के जर्सी नंबर 66 साहिल को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि बांगुर सीमेंट के निदेशक सुनील श्रीवास्तव एवं मैनेजर सुधांशु कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और पुरस्कार वितरित किए। खिलाड़ियों ने उनका उत्साहवर्धन पाकर बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। मैच संचालन में निर्णायक नेयाज अहमद, इकराम अली, राजू, विक्रमा यादव और मोहम्मद अमीर ...