मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- राजगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को नशा नहीं मिलने पर युवक ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन घरवालों ने समय रहते ही उसे बचा लिया। अचेतावस्था में युवक को राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सोनभद्र रेफर कर दिया गया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवक नशे का सेवन करता है। वह घरवालों से तीन दिनों से पैसा मांग रहा था, परिजनों ने पैसे देने से इनकार कर दिया। पैसा नहीं मिलने से युवक नशे का सेवन नहीं कर सका। नशा न मिलने से परेशान युवक घर के बड़ेर में रस्सी के सहारे फंदे पर झूल गया। युवक को फंदे पर लटकते देख घरवाले दौड़कर पहुंचे। युवक को फंदे से नीचे उतारा, तब तक युवक अचेत हो गया। आनन-फानन में उसे अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया, जह...