मेरठ, नवम्बर 19 -- पल्लवपुरम पुलिस ने नशा तस्करों के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 किलो 663 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सोमवार रात मोदीपुरम फ्लाईओवर के नीचे एनएच-58 पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने शक होने पर एक कार को रोका। तलाशी में कार के भीतर गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद वाहन को मौके पर ही सीज कर दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दाऊद निवासी देहरादून और साहिल निवासी यमुनानगर के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वह मेरठ के कालियागढ़ी निवासी मनीष और उसकी पत्नी सीमा से माल खरीदते थे, जो इस नेटवर्क के मुख्य सप्लायर हैं। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही दोनों फरार हो गए। देहरादून में सप्लाई के लिए ले जा रहे थे गांजा जांच में पता चला आरोपी मेरठ से...