पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग दिवस के अवसर पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और उषा एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 33 स्कूली बच्चों ने चित्रकला और भाषण के द्वारा मादक पदार्थों के सेवन से लोगों को अवगत कराया। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राज्य सचिव सिद्धार्थ प्रताप ने कहा कि नशे के लत से समाज के युवा अपना जीवन और परिवार को बर्बादी की ओर ले जा रहे हैं। पूर्णिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्णिया के लोगों को इस मुहिम का दिल से समर्थन करना चाहिए ताकि समाज से नशा के लत को समाप्त किया जा सके। ताकि एक स्वस्थ और नशा मुक्त समाज का सपना साकार ...