धनबाद, जून 27 -- धनबाद अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस और अवैध तस्करी के खिलाफ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को जिले की विभिन्न पंचायत, लीगल लिटरेसी स्कूल एवं कॉलेजों में एलएडीसीएस डालसा के अधिकार मित्र व पैनल अधिवक्ता ने जागरुकता अभियान चलाया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि काउंसलिंग शिविर और नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। नालसा नई दिल्ली की ओर से जारी वीडियो क्लिप को छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण को दिखाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...