कोडरमा, सितम्बर 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आश्रम रोड स्थित कौंडिणिया पब्लिक स्कूल में शनिवार को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों पर जागरुकता कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह (पूर्व डीआईजी) ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है, जो समाज और राष्ट्र दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय है। नशीली दवाएँ न सिर्फ शरीर बल्कि मानसिक और सामाजिक जीवन को भी गहराई से प्रभावित करती हैं। राजीव रंजन सिंह ने विस्तार से बताते हुए कहा कि नशे के सेवन से फेफड़े, लिवर, हृदय और मस्तिष्क पर गंभीर असर पड़ता है। यह व्यक्ति को मानसिक निर्भरता, चिंता और अवसाद की ओर धकेल देता है। इसके कारण पारिवारिक और सामाजिक रिश्ते टूटने तक की नौबत आ सकत...