रुद्रपुर, जून 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बल्ड बैंक (पुराना अस्पताल) में मंगलवार को आयोजित संदीप संधू स्मृति रक्तदान शिविर में सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर के संयोजक और जिला पंचायत सदस्य लखबीर सिंह लक्खा ने युवाओं से नशे से दूर रहने और रक्तदान जैसे मानव सेवा कार्यों से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा ने रक्तदान को सामाजिक जिम्मेदारी करार देते हुए कहा कि यह न सिर्फ किसी की जिंदगी बचाने का माध्यम है, बल्कि आत्मिक संतोष का अनुभव भी कराता है। छात्र नेता संदीप सिंह संधू ने बताया कि रक्तदान से पूर्व डोनर का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, जिसमें कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन व आयरन लेवल की जांच की जाती है। इससे रक्तदाता को अपने स्वास्थ्य की जानकारी भी मिलती है। इ...