बदायूं, अगस्त 6 -- चार महीने पहले दिल्ली से उझानी आते समय रोडवेज बस में ज़हरखुरानी का शिकार हुए युवक की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से रोडवेज बस के चालक व परिचालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक थाना बिल्सी के रिसौली गांव का निवासी है जो दिल्ली में रहकर पेंटर का काम करता है। थाना बिल्सी के गांव रिसौली निवासी अनिल कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह का आरोप है कि वह सिकंदराबाद डिपो की बस से कौशांबी से उझानी आने के लिए 31 मार्च 2025 की देर रात सवार हुआ था। सहसवान में सर्दी लगने पर उसने बैग से चादर निकालकर ओढ़ ली। इसी दौरान सहसवान में सवारियां कम हो गईं, तब एक यात्री जो कौशांबी से ही कंडक्टर के साथ बैठा हुआ था, मेरी सीट पर आकर बैठ गया। उसने मुझे नींद की झपकी आने पर मुंह पर रूमाल रखकर बेहोश कर दिया और बैग में रखे एक लाख 20 हजा...