बदायूं, अक्टूबर 7 -- बिल्सी। नगर निवासी एक युवक ने पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म कर उसकी वीड़ियो बनाने एवं उसको प्रसारित करने के नाम पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है। युवक ने पिछले दिनों घटना को लेकर कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिल्सी कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट में दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने कहा उसकी बड़ी पुत्री के पति दीपेंद्र ने 22 अगस्त को घर में घुसकर उसकी छोटी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। उसे और उसकी पत्नी के आने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इससे पूर्व जब उनकी पुत्री अपनी बहन के पास नोएडा में थी, तब दीपेन्द्र , राहुल सागर ने जबरन बीयर व नशे की सिगरेट पिलाकर नशे में उसके साथ गलत काम का वीडियो ब...