हजारीबाग, मई 17 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने शुक्रवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में चेतावनी देते कहा कि नशा तस्करों के साथ मिली भगत पाए जाने पर संबंधित थाना प्रभारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में अफीम और ब्राउन शुगर का धंधा बिक्री और उपयोग में तेजी आई है। ऐसी लगातार शिकायत मिल रही है कि अपराधी दिन मे अफीम और ब्राउन शुगर का उपयोग करते हैं और रात में चोरी-छिनतई जैसे अपराध को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस का उद्देश्य इस धंधे को पूरी तरह से समाप्त करना है। एसपी ने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में नशाखोरी के साथ अपराध रोकने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने की बात कही। एसपी अरविंद कुमार ने सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते कहा कि वर...