बरेली, नवम्बर 11 -- आरोपी घर में ताला डालकर फरार, हरियाणा पुलिस ने फरीदपुर पुलिस से मांगी मदद फरीदपुर, संवाददाता। हरियाणा के यमुनानगर पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। हरियाणा पुलिस ने दोनों तस्करों की निशानदेही पर फरीदपुर के कई तस्करों के छापामारी की लेकिन वे फरार हो गए। हरियाणा की यमुनानगर पुलिस ने फरीदपुर पुलिस से फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी है। कुछ दिन पहले हरियाणा के यमुनानगर की पुलिस ने चेकिंग के दौरान फरीदपुर के भूरे खां गोटिया निवासी सरताज और भोजीपुरा के नईम को दो किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों तस्करों से पूछताछ की तो उन्होंने फरीदपुर के भूरे खां गोटिया और मोहल्ला ऊंचा, बेहरा, पढेरा के कई तस...