देहरादून, जनवरी 31 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। नशा तस्करी में फरार चल रहे दो इनामी अपराधियों को पुलिस ने सात लाख रुपये से कीमत की चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले साल अप्रैल में एएनटीएफ की कार्रवाई के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। इनके दो साथी तब गिरफ्तार कर लिए गए। उस दौरान गिरफ्तार आरोपियों से साढ़े तीन किलो चरस मिली थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दिल्ली नंबर की कार से नशा तस्करों के रायपुर क्षेत्र में पहुंचने की सूचना मिली। सूचना पर गुरुवार देर रात पुलिस ने रिंग रोड पर एफडीए भवन के पास चेकिंग शुरू की। इस दौरान दिल्ली नंबर की एक कार में तीन किलो 335 ग्राम चरस बरामद हुई। कार सवार 24 वर्षीय नीरज कठैत पुत्र रोशन निवासी साबली थाना चंबा जिला टिहरी हाल निवासी गोविंद विहार, आईटी पार्क और 22 वर्षीय सौरभ चौहान पुत्र विरेंद्...