हरिद्वार, नवम्बर 20 -- सिडकुल क्षेत्र में नशे के अवैध व्यापार में सक्रिय एक गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह लंबे समय से गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था। गिरोह के लीडर सहित सक्रिय सदस्य पहले ही कई मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस का दावा है कि अवैध कमाई से ये आरोपी रोजमर्रा का खर्च और शौक पूरा करते थे। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि गैंग का नेतृत्व सुमित गुर्जर करता है, जो मूल रूप से फूसगढ़, थाना भवन, जिला शामली उत्तर प्रदेश का निवासी है। उसके साथ इशांत तेजियान निवासी रावली महदूद सिडकुल और सुबोध पाल, निवासी शाकुंभरी विहार सहारनपुर नशा तस्करी के धंधे में शामिल रहे। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं और उनक...