फरीदाबाद, मई 31 -- पलवल। पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए चार मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं और एक फरार है। डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने बताया कि पुलिस ने 4.111 किलोग्राम गांजा और 58.45 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद की है। साजिद को हथीन रोड से सुनील को हसनपुर से और सुरेश को होडल क्षेत्र से पकड़ा गया। एक अन्य आरोपी दाऊद उर्फ मूसा फरार है, जिसकी तलाश जारी है। सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं। एसपी ने कहा कि नशा न केवल सेहत को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि अपराध को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने जनता से अपील की कि नशे की जानकारी पुलिस को तुरंत दें ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...