रुद्रपुर, जनवरी 28 -- नानकमत्ता थाना क्षेत्र में सोमवार रात एसओ के नेतृत्व में पुलिस ने बाइक सवार संदिग्ध युवक को रोकने की कोशिश की तो युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में युवक के दोनों पैरों में गोली लगी। आरोपी के पास 144 ग्राम स्मैक, तमंचा, कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस के अनुसार सोमवार मध्य रात्रि पुलिस टीम गांव पसैनी तथा रनसाली क्षेत्र में गश्त कर रही थी। बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर वापस मुड़कर जंगल की ओर भागने लगा। उक्त युवक के भागने पर शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो वह पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैरों में गोली लगी है। पूछताछ में युवक ने अ...