भदोही, जून 1 -- भदोही, संवाददता। कालीन नगरी में शनिवार को विश्व तंबाकू दिवस मनाया गया। इस दौरान कई स्थानों पर कार्यक्रम किया गया। इसी कड़ी में सभी थानों एवं चौकियों पर भी जवानों ने नशा न करने, लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि नशा से न सिर्फ धन की बर्बादी होती है बल्कि वह तन एवं मन दोनों को नुकसान पहुंचाने का काम करता है। अपने स्तर से पुलिस लोगों को नशा के प्रति जागरूक करने का काम करती है। इतना ही नहीं, शराब, गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया जाता है। लेकिन पूरी तरह से जन सामान्य का सहयोग न मिलने के कारण कारोबार फूल फूल रहा है। ऐसे में जवानों से आह्वान किया कि खुद नशे से दूर रहें साथ ही दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का काम पूरे साल भर करें।

हिंदी ह...