गुमला, जून 27 -- रायडीह। मादक पदार्थ निषेध दिवस पर गुरुवार को प्रखंड प्रशासन और चाईल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट (सिन्नी) के संयुक्त तत्वावधान में पीएम श्री एसएस 2 विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ प्रधान हंसदाक, उप मुखिया तसलीम खान, सिन्नी के खुर्शीद आलम और प्राचार्य डॉ. कृष्णा कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। बीडीओ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा जीवन के हर क्षेत्र में नुकसानदायक है और इससे दूर रहना आवश्यक है। सिन्नी के खुर्शीद आलम ने बताया कि नशे की लत शौक, मनोरंजन और सामाजिक परंपराओं के कारण लगती है, जिससे नई पीढ़ी प्रभावित हो रही है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हड़िया जैसे पारंपरिक नशीले पेयों के उपयोग पर चिंता जताई।उप मुखिया तसलीम खान ने कहा कि नशे के कारण समाज में सम्मान की भावना खत्म हो...