दुमका, जून 13 -- रानेश्वर। नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो अभियान के तहत शुक्रवार को रानेश्वर प्रखंड के पथरा सीएलएफ ने एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, स्वंय सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मास्टर ट्रेनर, जेएसएलपीएएस के पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए शपथ दिलाई गई। संवाद एवं प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से महिलाओं ने जागरूकता फैलाने और नशा उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...