आरा, नवम्बर 26 -- - स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी से कार्यक्रम का आगाज किया गया -जनजागरूकता के लिए आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम - आरा, हमारे संवाददाता। नशा छोड़ो, खुशियों से नाता जोड़ो संदेश के साथ भोजपुर जिले में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। शहर के वीर कुंवर सिंह रमना मैदान से स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी से कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस दौरान जनजागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्कूली बच्चों के बीच निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिले के शिक्षा विभाग, जीविका, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय के सहयोग स...