नैनीताल, मई 15 -- नैनीताल, संवाददाता। मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक मर्चेंट नेवी कर्मी को कुछ युवकों को नशा न करने की सलाह देना भारी पड़ गया। तीन युवकों ने इस बात से नाराज होकर कर्मी के साथ सरेराह मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह मौके से भागकर उसने अपनी जान बचाई और उपचार के बाद कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मल्लीताल निवासी गगन साह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 13 मई को उन्होंने क्षेत्र के कुछ युवकों को नशा नहीं करने की सलाह दी थी। इस बात से नाराज युवकों ने 14 मई की रात आईसीआईसीआई बैंक के पास उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में गगन साह की आंख, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों आरुष कीर्ति, दीपक मेहरा और प्रियांशु टम्टा को कोतवाली बु...