रांची, अगस्त 10 -- रांची। प्रयास हमारा और जय जवान क्लब की ओर से डीबडीह में रविवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता- युवा नशा छोड़ें थीम के साथ हुई। इसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच शांतिपुर टोला एवं गिरजा टोली के बीच हुआ, गिरजा टोली की टीम विजेता रही। विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद सबिता कुजूर के 7 हजार, उपविजेता टीम को 5 हजार एवं तृतीय स्थान पर रही एसपी कॉलोनी को 3 हजार की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। टूर्नामेंट के को-ऑर्डिनेटर सजीत टोप्पो, राजेश कुजूर, अमित अंबर, संजय खलखो, रीता तिग्गा, गॉडविन लकड़ा, अजय उरांव, अजय खलखो मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...