फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- ड्रग-फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। 'ड्रग-फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 में स्मार्ट सिटी के 42 हजार साइकिल सवार नशा मुक्ति के संकल्प को लेकर इस यात्रा में शामिल होंगे। इसकी वजह से 10 और 11 अप्रैल को दिल्ली-आगरा हाईवे, डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे(बाईपास) से लेकर ग्रेटर फरीदाबाद और सेक्टर-12 से लेकर पाली-सोहना रोड तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। वाहन चालकों को साइक्लोथॉन के रूट से बचने की सलाह दी गई है। रैली 10 अप्रैल को सीकरी बॉर्डर पर लगभग 11:00 बजे पहुंचेगी। यहां से यह साइकिल रैली दिल्ली-आगरा हाईवे से बल्लभगढ़ -अग्रवाल धर्मशाला से तिगांव रोड होते हुए डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेस(बाईपास रोड) के सेक्टर-आठ चौक से ग्रेटर फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। फिर यहां से...