गुड़गांव, अप्रैल 12 -- गुरुग्राम/सोहना, संवाददाता। नशा छोड़ने का संदेश लेकर साइक्लोथॉन झज्जर रवाना हुई। हरियाणा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को घामड़ौज टोल प्लाजा से झंडी दिखाई। जो द्वारका एक्सप्रेस-वे से चंदू होते हुए बाढ़सा गांव में प्रवेश की। जिसमें युवाओं से लेकर सीनियर सिटीजन में जोश नजर आया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी को नशा मुक्त की शपथ दिलाई। बुढ़ेड़ा तक साइक्लोथॉन को लेकर जोश: साइक्लोथॉन 2.0 को लेकर जिले में भारी जनसमर्थन मिला। घामड़ौज, भोंडसी, बादशाहपुर, वाटिका चौक, एसपीआर रोड, द्वारका एक्सप्रेस-वे, बसई, धनकोट, चंदू, बुढ़ेड़ा में बड़ी संख्या में जिले वासियों ने साइक्लोथॉन 2.0 के प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही लोगों ने हरियाणा सरकार की नशे के खिलाफ जारी मुहिम को अपना समर्थन दिया। साथ ही साइकिल यात्रा में लौटे म...