गुड़गांव, अप्रैल 11 -- गुरुग्राम/सोहना, संवाददाता। नशा छोड़ने का संदेश लेकर फरीदाबाद से शुक्रवार सुबह चली साइक्लोथॉन 2.0 ने बादशाहपुर ठेठर गांव से गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने सभी साइक्लिस्ट का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने लोटे में नमक डालकर नशा मुक्ति की शपथ ली। इसमें प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से लेकर बड़ी संख्या में युवा एकजुट हुए। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संकल्प नशा मुक्त हरियाणा बनाने के संदेश को लेकर प्रदेश भर में निकाली जा रही साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा का गांव बादशाहपुर ठेठर में जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। गांव बादशाहपुर ठेठर में प्रवेश करने पर साइक्लोथॉन 2.0 में शामिल जवानों पर पुष्प वर्षा की गई। फूल मालाएं पहन...