बेगुसराय, अप्रैल 30 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। ट्रेन में नशा खुरानी गिरोह ने मंगलवार की शाम एक नौसेना के अधिकारी को अपना शिकार बना लिया। मंगलवार की शाम उन्हें बेहोशी हालत में बछवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया। बुधवार की अहले सुबह उन्हें होश आने पर बछवाड़ा थाने की पुलिस द्वारा पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह तमिलनाडु के शिवगिरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुदुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना नाम रोबिन स्वामीनाथन व पिता का नाम स्वर्गीय वेंकट स्वामीनाथन बताया। उन्होंने कहा कि घर पर एक हादसा होने की सूचना मिलने पर वे 26 अप्रैल को 22504 डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी जाने वाली विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी तृतीय श्रेणी में यात्रा कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...