छपरा, नवम्बर 3 -- पंपलेट भी यात्रियों के बीच सीनियर कमांडेंट के निर्देश पर बाटे जा रहे फोटो 3 - छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सोमवार को नशा खुरानी से बचाव को लेकर जागरुक करते रेलवे सुरक्षा बल के जवान छपरा, हमारे संवाददाता । छपरा जंक्शन पर इन दिनों रेलवे सुरक्षा बल की ओर से यात्रियों को जहरखुरानी गिरोह से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है ताकि ट्रेन यात्रा के दौरान किसी भी यात्री के साथ अनहोनी न हो। आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्मों पर घूम-घूमकर यात्रियों को समझा रहे हैं कि किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें और किसी के दिए गए खाने-पीने के सामान को स्वीकार न करें। अभियान रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्ण निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल के छपरा पोस्ट...