कटिहार, अप्रैल 7 -- कटिहार, एक संवाददाता रेल पुलिस ने कटिहार स्टेशन पर नशा खुरानी गिरोह के सरगना सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से नशा की टेबलेट ,कोल्ड ड्रिंक भी जब्त किया गया है। थाना अध्यक्ष अलाउद्दीन ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। लोगों ने स्वीकार किया है कि रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को नशा खिलाने के बाद उनका सामान लूट लेता था और ऑटो से पूर्णिया चला जाता था। आरोपी के निशानदेही पर ऑटो भी जप्त किया गया है। इस मामले का रेल पुलिस अधीक्षक सोमवार को खुलासा करेंगे। इधर सूत्रों ने बताया कि सूचना के आधार पर, आईपीएफ और सीआईबी की देखरेख में जीआरपी के साथ सीपीडीएस और सीआईबी की एक संयुक्त टीम बनाई गई और कटिहार रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के पास पीएफ नंबर 1 से नशा खुरानी गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को गिर...