किशनगंज, अप्रैल 10 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को अचेत अवस्था में पड़े एक व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।पीड़ित व्यक्ति शंभू नाथ दास बंगाल के कोलकाता का रहने वाला बताया जाता है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति कोलकाता में एक फैक्ट्री में कार्य करता है।वह तगादा के लिए किशनगंज आया था।यहां वह बंगाल के पांजीपारा गया था। उसके पास तगादा में मिले कुछ रुपए भी थे।वहां से वह किशनगंज रेलवे स्टेशन आया। बुधवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास एनएच 27 के ठीक पास में सर्विस रोड के किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर उक्त व्यक्ति पर पड़ी। आसपास के लोगों उक्त व्यक्ति पास पहुंचे तो देखा वो अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा था।पहली नजर में वह किसी नशा खुरानी गिरोह का शिकार लग रहा...