अररिया, मई 27 -- अररिया,निज संवाददाता नशे का काला कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं है। जिला पुलिस इस तरह के धंधे में संलिप्त माफियाओं की संपत्ति की पूरी डिटेल जुटा रही है।एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि बताया नशा के धंधेबाजों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है।नशे के धंधे से जमा किया गया जिले के पांच धंधेबाजों की संपत्ति जब्ती के लिए न्यायलय को लिखा गया है।यहां बता दे कि जिले में नशा का कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा है।कोई गांव इससे अछूता नहीं है। जिला में नशे का काला कारोबार सिर्फ शहर ही नहीं गांवों तक में भी अपने पैर पसार चुका है। हालात तो यहां तक बिगड़ चुके हैं कि गांवों में युवाओं को नशे से बचाने के लिए पंचायतें तक हो रही हैं। कई संगठनों ने गांव में नशे का कारोबार रोकने के लिए बैठकों के साथ जागरूकता अभियान चला रही है। सैकड़ों की तादा...