पाकुड़, अगस्त 3 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सदर प्रखंड के रहसपुर पंचायत भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में नालसा के योजना, साथी योजना, डॉन योजना, जागृति योजना, आशा इकाई योजना समेत जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले मुफ्त कानूनी सहायता पर विशेष रूप से जागरूक की गई। इस दौरान लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकूमुद्दीन शेख ने बताया कि ऐसे निराश्रित बच्चे जिनका आधार कार्ड न रहने के कारण योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे है ऐसे बच्चों को साथी योजना के तहत पहचान कर आधार कार्ड बनाने सुनिश्चित करने। जागृति योजना के तहत लोगों को अपने अधिकार एवं कानूनी जानकारी के प्र...