चाईबासा, जून 11 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला के सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी की अध्यक्षता में राज्य सरकार द्वारा 10 जून से 26 जून तक प्रस्तावित निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया।सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी एवं उपाधीक्षक डॉ० शिवचरण हासंदा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस जागरूकता रैली में सहिया एवं प्रशिक्षु एएनएम कॉलेज के छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके भविष्य, परिवार एवं समाज को भी प्रभावित करता है। इससे मानसिक एवं शारीरिक दोनों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है। इस सामाजिक बुराई के खिलाफ हमें मिलकर एकजुट होकर जागरूकता फैलानी होगी और एक...