रांची, मई 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मादक पदार्थों को छोड़ने व इसके दुरुपयोग को रोकने लिए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मंगलवार से प्रमंडलवार मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार से रांची के डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में आयोजित की जाएगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 मई को दक्षिणी छोटानागपुर, 21 मई को उत्तरी छोटानागपुर, 22 मई को संथाल परगना और 23 मई को कोल्हान एवं पलामू में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति समाज के प्रत्येक वर्ग के नशे के विरुद्ध प्रभावी रूप से सूचना प्रेषित कर जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रिनपास, सीआईपी, यूनिसेफ जैसे संस्थाओं के एक्सपर्ट द्वारा सहयोग लिया जाएगा। दरअसल राज्य में निषिद्ध मादक पदार...