भभुआ, जून 28 -- पंचायत की मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों को किया गया जागरूक नशा नहीं करने और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकने की ली शपथ (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की अमांव पंचायत में शुक्रवार की रात नशा के खिलाफ ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला। सभी अपने हाथों में जलती मोमबती थामें आगे की ओर बढ़ रहे थे। वह नारा भी लगा रहे थे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत की मुखिया लक्ष्मीना देवी कर रही थीं। ग्रामीणों ने गांव के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्थल से कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें शामिल ग्रामीण पूरे गांव में भ्रमण किए। जुलूस में छात्र-युवा, किशोरी, महिलाएं व अन्य लोगों ने शिरकत की। गांव के चौराहा पर नुक्कड़ सभा हुई। मुखिया ने कहा कि आज युवाओं को नशे से बचाना बहुत जरूरी है। कैंडिल मार्च एवं जागरुकता अभियान से युवाओं पर निश्चित तौर पर सकारात्मक...