घाटशिला, जून 23 -- गालूडीह। झारखंड सरकार के नशा उन्मूलन अभियान को लेकर गालूडीह पुलिस मुस्तैद दिख रही है इस दौरान गालूडीह पुलिस लगातार लोगों के बीच जाकर नशा के खिलाफ जागरूक में लगे हुए हैं।इस दौरान सोमवार को पुअनि अजय बागे के नेतृत्व में बाघुडिया पंचायत के उत्कृमित उच्च विद्यालय बाघुडिया पहुंचे । उन्होंने विधालय में पढ़ रहे बच्चों को नशा के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि नशा के आदि होने के बाद इसका सबसे बुरा प्रभाव परिवार सहित नशा करने वाले व्यक्ति पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ के सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।नशा के कारण परिवार में कलह होती है उस परिवार का विकास रुक जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग नशा करते हैं अगर आप लोग की पीढ़ी नशा नहीं करेंगे तो आने वाला पीढ़ी स्वस्थ समाज की स्थापना करेगा।...