बांका, नवम्बर 19 -- बांका। एक संवाददाता मंगलवार को समाहरणालय सभागार जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में नशीली दवाओं की मांग में कमी के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना(एनएपीडीडीआर) के अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अपर समाहर्ता, बांका, उप विकास आयुक्त, बांका, सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु जागरूकता फैलाने तथा नशा उन्मूलन के संकल्प को सुदृढ़ करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा कहा गया कि "नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि परिवार, समाज और आने वाली पीढ़ियों को भी प्रभावित करता है। नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी विभागों क...