पूर्णिया, सितम्बर 6 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में 30 अगस्त को लापता अशोक चौधरी के 12 वर्षीय छात्र सोनू कुमार का शव गुरुवार की रात पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने शव को गांव के ही एक गड्ढे से निकाला। इस सनसनीखेज मामले में रघुवंशनगर थाना पुलिस द्वारा मृतक के सात नाबालिग दोस्तों को हिरासत में लिया गया। किंतु पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दोस्तों में से तीन को छोड़ने की सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण उग्र हो गए और बड़हरा धमदाहा मुख्य सड़क पर जयनगरा नहर के पास बच्चे के शव को रखकर सड़क को जाम कर पुलिस के वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद बड़हरा कोठी एवं रघुवंशनगर थाना पुलिस द्वारा काफी समझाने एवं दोषियों को जेल भेजने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया। ....नशे क...